सोमेश्वर में हुआ ताकुला प्रतियोगिता-2022 का शुभारंभ, प्रतियोगिता में होगा जिला स्तर के लिए खिलाड़ियों का चयन
सोमनाथ स्टेडियम सोमेश्वर में ताकुला विकासखंड की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता-2022 का शुभारंभ हो गया है. 3 दिवसीय प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न खेलकूद तथा एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. जिनमें जिला स्तर के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा.
युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के तत्वाधान में 3 दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ- 2022 का शुभारंभ शुक्रवार को सोमनाथ स्टेडियम सोमेश्वर में किया गया. मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के प्रतिनिधि भुवन जोशी ने खेल महाकुंभ प्रतियोगिताओं का शुभारंभ स्टेडियम में ध्वजारोहण के साथ किया. जिसके अंतर्गत बालक और बालिका वर्ग की अंडर-14, अंडर-17 तथा अंडर- 21 आयु वर्ग के विभिन्न खेलकूद होंगे. पहले दिन आयोजित अंडर-17 आयु वर्ग की 3000 मीटर की दौड़ के बालक वर्ग में दीपक बोरा, सुजल भंडारी, संदीप मेहरा तथा बालिका वर्ग में दिशा रावत, खुशी नेगी, रश्मि भैसोड़ा क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे.