देहरादून में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज, सीएम धामी ने किया शुभांरभ
राजधानी देहरादून में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के सातवें संस्करण का आगाज हो गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सिल्वर सिटी में सातवें देहरादून अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में प्रतिभाग कर फेस्टिवल का शुभारंभ किया. 11 से 13 नवंबर तक चलने वाले इस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फिल्मों को बढ़ावा देने के चलते – कमर्शियल फिल्म सहित लघु फिल्म, डॉक्यूमेंट्री व एल्बम फिल्मों को स्क्रीनिंग कर प्रदर्शित किया जाएगा.
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा राज्य में बड़ी संख्या में फिल्म निर्माता शूटिंग के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं. फिल्म निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश में फिल्मकारों के हित में फिल्मांकन की स्वीकृति के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करायी गई है. अब एक सप्ताह में फिल्मांकन की स्वीकृति प्रदान की जा रही है.