एडीजी वी मुरुगेशन ने उत्तरकाशी में डाला डेरा, लोगों से मुलाकात कर लेंगे जानकारी
उत्तरकाशी में पुरोला के गांव में धर्मांतरण मामले में पुलिस की कार्रवाई पर नजर रखने के लिए एडीजी कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन को उत्तरकाशी भेजा गया है। एडीजी वहां तीन दिनों तक कैंप करेंगे। धर्मांतरण मामले में पादरी और उसकी पत्नी समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरी ओर से भी कई लोगों के खिलाफ मारपीट व अन्य धाराओं में मुकदमा हुआ है। धर्मांतरण सिर्फ एक नहीं बल्कि दूसरे गांवों में भी कराया गया है। इसकी पुलिस जांच कर रही है। डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर एडीजी कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन को उत्तरकाशी भेजा गया है। इस दौरान वह पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग और क्षेत्र के लोगों से मुलाकात करेंगे।
एनडीपीएस के मुकदमों की भी होगी समीक्षा
उत्तरकाशी जिले में नशा तस्करी से संबंधित मुकदमों में विवेचनाएं ढीली हैं। न्यायालय ने भी इसका संज्ञान लिया है। नशा तस्करी में देहरादून जिले के चकराता आदि क्षेत्र भी शामिल हैं। लिहाजा एडीजी वहां एनडीपीएस के मुकदमों की समीक्षा भी करेंगे। उनकी प्रगति के लिए क्राइम मीटिंग भी होगी। एडीजी ने बुधवार को चकराता क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ चौपाल भी लगाई। उनसे नशा तस्करी रोकने के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई है।