तेंदुओं की दहशत, घरों से बाहर निकलना मुश्किल

तेंदुओं की दहशत, घरों से बाहर निकलना मुश्किल

तेंदुओं की दहशत, घरों से बाहर निकलना मुश्किल

अल्मोड़ा: जिले के ग्रामीण इलाकों में तेंदुओं की दहशत बनी हुई है। हवालबाग विकासखंड के मटेला, सुनोला, उडियारी, घनेली, पसेड, पडूला, रेलाकोट, धामस आदि गांवों में तेंदुए दिखाई देने से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।

ग्रामीण गोपाल सिंह ने बताया कि कि कई बार तेंदुआ गांव के आसपास आ जा रहा है। शाम होते ही लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इधर अल्मोड़ा के रेंजर मोहन राम आर्या ने बताया कि टीम प्रभावित क्षेत्रों में लगातार गश्त करती है। लोगों को सावधानी बरतनी होगी। जल्द ही टीम को मौके पर भेजा जाएगा।

News Desh Duniya