यमुनोत्री धाम में गुजरात से आए श्रद्धालु की हार्ट फेलियर के कारण मौत

यमुनोत्री धाम में गुजरात से आए श्रद्धालु की हार्ट फेलियर के कारण मौत

यमुनोत्री धाम में गुजरात से आए श्रद्धालु की हार्ट फेलियर के कारण मौत

देहरादून: यमुनोत्री धाम में गुजरात से आए श्रद्धालु की हार्ट फेलियर के कारण मौत हो गई I अब तक यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए नौ, गंगोत्री धाम की यात्रा पर आए छह और केदारनाथ धाम की यात्रा पर आए दो तीर्थयात्रियों की हृदयगति रुकने से मौत हो चुकी है। इसके अलावा यमुनोत्री यात्रा मार्ग पर दो तीर्थ यात्रियों की चोटिल होने से भी मौत हुई है।

सोमवार की सुबह करीब 8:45 बजे जानकी चट्टी में मुकेश कुमार पटेल (65) निवासी के-130 अदसवाला बुल, नियर प्रगति मण्डल हॉल बल्लभ विधानगर आनंद गुजरात अपनी पत्नी के साथ यमुनोत्री धाम जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान मुकेश कुमार की तबीयत बिगड़ी और वह बेहोश होकर गिर पड़े।  मुकेश की पत्नी नीता बेन ने मुकेश को बेहोशी की हालत में किसी तरह से जानकी चट्टी चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

News Desh Duniya