जौनसार में भारी बारिश के बाद भूस्खलन से 27 मोटरमार्ग बंद, बढ़ी मुश्किले

जौनसार में भारी बारिश के बाद भूस्खलन से 27 मोटरमार्ग बंद, बढ़ी मुश्किले

विकासनगर: भारी बारिश के चलते पछवादून के जौनसार बावर में जगह जगह हो रहे भूस्खलन से 27 मोटर मार्ग बंद हो गए हैं| जिससे ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई है। मार्ग बंद होने की वजह से लोगों का संपर्क कट गया है।

लोनिवि साहिया के तीन स्टेट हाईवे समेत 10 मार्ग, लोनिवि चकराता के मुख्य जिला मार्ग समेत 12 व पीएमजीएसवाई कालसी के पांच मोटर मार्ग बंद होने से करीब 65 गांवों व मजरों में रहने वाले ग्रामीण नगदी फसलें मंडियों में नही पहुंचा पा रहे हैं। जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहे हैं।

कई ग्रामीण पीठ पर सब्जियां ढोकर मंडी तक पहुंचा रहे हैं, लेकिन कई किसानों की नगदी फसलें खेतों में ही खराब हो रही है। लोनिवि साहिया का स्टेट हाईवे हरिपुर इच्छाड़ी क्वानू मीनस मोटर मार्ग पाटन के पास बंद हो गया है। मीनस अटाल, साहिया क्वानू पर मलबा आने से यातायात बाधित हो गया। लोनिवि चकराता का मुख्य जिला मार्ग पुरोड़ी रावना डामटा बंद होने पर जगह जगह वाहन फंसे हुए हैं।

बोराड़, गोराघाटी मानथात लावड़ी, रायगी कुल्हा, रडू मुंदौल, टुंगरा, रोटा खडड अटाल, सिलीखडड सुनोई, सुई कचाणू, भंगार लोरली, बगिया डाडू, मरलऊ बडोडा मार्गों पर भी जगह जगह मलबा आने से यातायात प्रभावित है।

लोनिवि साहिया का लखस्यार लुधेरा क्चारी कचटा, साहिया समाल्टा पानुवा, लेल्टा, निछिया बैंउ पिहानी, हमरऊ ललऊ मसराड़, बिजऊ कुइथा खतार, तारली मार्ग बंड पड़े हैं। पीएमजीएसवाई कालसी का धोइरा देऊ, सैंज चंदेऊ, मटियावा, दमन दसेऊ जखथान मोटर मार्ग भी यातायात बाधित है।

आजकल जौनसार बावर में अदरक, गागली, मटर, टमाटर, बींस, हरा धनिया, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, आलू आदि की पैदावार हो रही है, ऐसे में नगदी फसलें मार्ग बंद होने की वजह से पर्याप्त मात्रा में मंडी तक नहीं पहुंच पा रही है। जिससे बाजार में सब्जियों के बढ़े रेट कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। लोनिवि व पीएमजीएसवाई अधिकारी जेसीबी लगवाकर मलबा हटवाने में जुटे हैं।

News Desh Duniya