सब्जी से भरा ट्रक पलटने से दो घंटे यातायात रहा ठप
सब्जी से भरा ट्रक पलटने से दो घंटे यातायात रहा ठप
रुद्रप्रयाग: ऊखीमठ, चैपटा, गोपेश्वर मार्ग पर सब्जी का ट्रक पलटने से राज्य मार्ग पर दो घंटे यातायात बाधित रहा।
आज (शुक्रवार) सुबह एक ट्रक सब्जी लेकर चमोली के लिए जा रहा था। अचानक चैपटा रोड पर ताला मस्तूरा के पास चढ़ाई पर चढ़ते वक्त यह ट्रक पलट गया। जिससे मार्ग अवरूद्ध हो गया। ट्रक पलटने से इस मार्ग पर दो घंटे के लिए यातायात बाधित रहा।
गौरतलब है कि ट्रक के चालक व परिचालक सुरक्षित हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जेसीबी पहुंचने पर ट्रक को रोड़ से हटाकर यातायात व्यवस्था सामान्य कराई गई।