अब जाकर पूरी हुई शाहरुख की ‘मन्नत’, जेल से रिहा होकर घर पहुंचे आर्यन खान
मुंबई क्रूज शिप ड्रग केस में गिरफ्तार आर्यन खान आखिरकार आज मुंबई की आर्थर रोड जेल से रिहा कर दिए गए। बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद शनिवार को आर्यन खान जेल से बाहर निकले और पापा संग कार में बैठकर मन्नत पहुंचे। बताया जा रहा है कि बेटे आर्यन खान को रिसीव करने शाहरुख खान खुद ऑर्थर रोड जेल गए थे। शाहरूख खान के बेटे आर्यन सुबह 11 बजे के कुछ देर बाद जेल से बाहर आए। एक दिन पहले ही विशेष अदालत ने उन्हें सशर्त जमानत प्रदान की थी।
जेल से निकलते ही वह, वहां पर पहले से इंतजार में खड़ी एक कार में सवार हुए और 12 किलोमीटर दूर बांद्रा स्थित अपने बंगले ‘मन्नत’ की ओर रवाना हो गए। उनके जेल से बाहर निकलते ही फैन्स के बीच खुशी देखी गई और मन्नत के बाहर भारी भीड़ जुटती गई। फिलहाल, आर्यन खान अपने घर मन्नत पहुंच चुके हैं और घर के बाहर शाहरुख खान के फैन्स का हुजूम दिखा। खान फैमिली के फैन्स ने ढोल-नगारे बजाकर उनका स्वागत किया।