World Photography Day 2021: कानपुर की इन 10 तस्वीरों में कैद है एक अलग अहसास, यहां देखिए
World Photography Day 2021 कहते हैं – एक फोटोग्राफर किसी व्यक्ति के छोटे पलों में खुशियों का एक समंदर ढूंढ़ लाता है। कहने को तो वो महज एक फोटो होती है, लेकिन वास्तविकता की बात करें तो वही फोटो कई शब्दों के बराबर होती है। जिसमें हंसी, करुणा और सौंदर्य का भाव समाहित होता है। अब यह तो देखने वाले की कल्पनाशक्ति पर निर्भर करता है कि वह व्यक्ति उस फोटो में कौन सा भाव तलाशता है।
फोटोग्राफी डे पर यह बातें हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वर्तमान समय में फोटोग्राफी का दायरा काफी व्यापक हो चुका है। कारण, कोई भी व्यक्ति अपनी जिंदगी के हर उस लम्हे को कैद कर लेना चाहता है जो उसे सुखद अनुभूति कराती है। यही कारण है कि आज विश्व भर में फोटोशूट की भी कैटेगरी बन चुकी हैं।
जिनमें प्री-वेडिंग, पोस्ट वेडिंग और मैटेरनिटी फोटोशूट इत्यादिक प्रमुख हैं। इस खबर में हम आपको कानपुर शहर में खींची गई ऐसी ही कुछ खास तस्वीरों से रू-ब-रू कराएंगे, जिनमें से कोई फोटो आपको आनंदित करेगी तो वहीं कोई फोटो विचलित भी कर सकती है।