धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए IRCTC ने शुरू की श्री रामायण यात्रा, सफदरजंग रेलवे स्टेशन से आज चलेगी पहली ट्रेन
‘रामायण सर्किट’ (Ramayana Circuit) पर पहली ट्रेन प्रस्थान आज दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी। 17 दिनों की इस यात्रा में भगवान राम के जीवन से जुड़े अयोध्या, सीतामढ़ी और चित्रकूट सहित कई प्रमुख स्थान शामिल होंगे। आईआरसीटीसी ने बताया यह डीलक्स एसी ट्रेन 1st AC और 2nd AC जैसे दो प्रकार के एकोमोडेशन प्रदान करती है। इसमें प्रत्येक कोच के लिए सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड जैसी सुरक्षा विशेषताएं भी हैं। ट्रेन में 2 बढ़िया भोजन रेस्तरां, एक आधुनिक रसोईघर, डिब्बों में शावर कक्ष आदि भी हैं।
जानकारी के अनुसार, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए श्री रामायण यात्रा यात्राओं की एक श्रृंखला की योजना बनाई है, जो कोविड-19 की बेहतर स्थिति को देखते हुए ट्रेनों द्वारा घरेलू पर्यटन को धीरे-धीरे फिर से शुरू करने का प्रतीक है।
आईआरसीटीसी ने एक बयान में कहा कि उसने अपनी तीर्थयात्री विशेष पर्यटक ट्रेनों और डीलक्स पर्यटक ट्रेनों का उपयोग करते हुए बजट और प्रीमियम सेगमेंट के पर्यटकों की आवश्यकता को समझते हुए ट्रेन टूर पैकेज की योजना बनाई है। आईआरसीटीसी ने कहा कि रामायण सर्किट पर पहली ट्रेन 7 नवंबर को दिल्ली से शुरू होगी और उसके बाद अगले महीने में चार अन्य रेलगाड़ियां भी रवाना होंगी।