IIT से ग्रैजुएट है टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की बेटी को रेप की धमकी देने वाला युवक
मुंबई पुलिस ने ट्विटर पर विराट कोहली की 10 महीने की बच्ची का बलात्कार करने की धमकी देने वाले को खोज निकाला है। युवक ने आईआटी से पढ़ाई की है और हैदराबाद में रहता है। गिरफ्तार किए गए 23 साल के इस युवक का नाम है रामनगेश अकुबातिनी। वो हाल तक एक फूड डिलीवरी ऐप के लिए काम करता था और अब बेरोजगार है। उसने ट्विट्टर पर नकली नाम से वो अकाउंट बनाया था, जिससे उसने बलात्कार की धमकी दी थी। मामला 24 अक्टूबर का है जब दुबई में हो रहे टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट एक मैच में भारतीय टीम पाकिस्तान की टीम से हार गई। हार के बाद कई लोगों ने भारतीय टीम की आलोचना की।
टीम में शामिल इकलौते मुस्लिम खिलाड़ी मोहम्मद शमी के खिलाफ विशेष रूप से उनके धर्म को निशाना बनाते हुए नफरत भरी टिप्पणी की गई। नकली नाम का खाता शमी के बचाव में जब टीम के कप्तान विराट कोहली ने बयान दिया तो फिर उन्हें इस नफरत का निशाना बनाया गया। इसी क्रम में @criccrazygirl नाम के एक खाते से कोहली की 10 महीने की बेटी के बलात्कार की धमकी दी गई। कोहली के मैनेजर ने इस ट्वीट के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने हैदराबाद से रामनगेश अकुबातिनी को खोज निकाला।