स्वच्छ सर्वेक्षण-2021:पहली बार टॉप 100 में उत्तराखंड का शहर-देहरादून को 82 वां रैंक
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के परिणाम जारी हो गए हैं। उत्तराखंड के निकायों ने इस बार पिछली बार की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया है। सबसे बड़े देहरादून नगर निगम की इस बार देशभर में 82वीं रैंक आई है। जो पिछली बार 124 थी। पहली बार राज्य का कोई निकाय टॉप सौ शहरों में शामिल होने में कामयाब रहा है। शहरी विकास निदेशालय के अनुसार इस बार उत्तराखंड की ओवरऑल रैंकिंग चौथी रही है, हिमालयी राज्यों में उत्तराखंड पहले नंबर पर रहा है।
राज्य से हरिद्वार जिले में शिवालिक नगर पालिका के साथ ही लैंसडाउन और देहरादून कैंट बोर्ड को भी अपने अपनी श्रेणी में पुस्कार मिले हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 के रिजल्ट जारी हो गए हैं। नगर निगम हल्द्वानी ने देश में 257वां स्थान प्राप्त किया है। वहीं, राज्यों की रैंकिंग में हल्द्वानी नगर निगम इस बार भी चौथे स्थान पर ही है।
स्वच्छ्ता रैंकिंग में इस बार इस बार राज्य में प्रथम स्थान पर देहरादून, दूसरे पर रुड़की, तीसरे पर रुद्रपुर, चौथे स्थान पर हल्द्वानी, पांचवे स्थान पर हरिद्वार और छठे स्थान पर काशीपुर रहा है। देहरादून निगम को देशभर में 82वां, रुड़की को 101वां, रुद्रपुर को 257वां, हल्द्वानी को 257वां, हरिद्वार को 285 वां और काशीपुर को 342वां स्थान मिला है।