मिशन-2022 में जुटी BJP ने कमजोर सीटों पर जीत के लिए बनाया प्लान, 20 सीट पर नए चेहरे की तलाश शुरू

विधानसभा चुनाव-2022 नजदीक आते ही भाजपा ने कमजोर सीटों के लिए नए चेहरों की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए क्षेत्र में मजबूत पकड़ वाले चेहरों की पहचान की जा रही है। विदित है कि भाजपा के अंदरूनी सर्वे में बीस के करीब सीटों पर स्थिति को कमजोर आंका गया था। उसके बाद से ही पार्टी के कई विधायकों के टिकट कटने की बात सामने आ रही है।
पार्टी के सूत्रों ने बताया कि कमजोर सीटों के आंकलन के बाद अब उन क्षेत्रों में विकल्प तलाशने का काम भी शुरू कर दिया गया है। इसके लिए क्षेत्र में पकड़ रखने वाले पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ ही अन्य दलों व निर्दलीय चुनाव लड़ चुके चेहरों की पहचान कर रही है। विदिन है कि 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने 60 पार का नारा दिया है। हालांकि 2017 के विधानसभा चुनावों में पार्टी 57 सीटों पर विजयी रही थी।
अंदरखाने पार्टी के रणनीतिकारों का भी मानना है कि इस बार पिछली बार का रिकार्ड दोहराना खासा मुश्किल है। लेकिन 57 में से कुछ कमजोर सीटों के कम होने से भी पार्टी बहुमत के आंकड़े के आसपास पहुंच सकती है। इसलिए पार्टी पहले ही कमजोर चेहरों की पहचान कर वहां अधिक होमवर्क कर रही है। ऐसे में पार्टी ने कमजोर सीटों के लिए चेहरों की तलाश का काम तेज कर दिया है।