अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, 5 किलो 305 ग्राम अवैध चरस बरामद

अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, 5 किलो 305 ग्राम अवैध चरस बरामद

बागेश्वर।  एएनटीएफ द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए जिले के थाना बैजनाथ क्षेत्र में एक अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया हैI उसके कब्जे से करीब 5 किलो 305 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त दयाकिशन तिवारी पिछले कई सालों से उत्तराखंड में चरस की सप्लाई कर रहा थाI

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने दया किशन तिवारी पुत्र स्वर्गीय पूर्णानंद तिवारी, निवासी नियर अरिहंत स्कूल हल्दूचौड़. थाना लाल कुआं जनपद नैनीताल बतायाI उसने बताया कि वह यह चरस पहाड़ों से अलग-अलग व्यक्तियों से खरीद कर लाल कुआं, रुद्रपुर आदि मैदानी क्षेत्र में बेचने जा रहा था। एएनटीएफ टीम द्वारा अभियुक्त को कंधार बैंड ग्वालदम रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया गयाहैI

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि एएनटीएफ द्वारा गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध थाना बैजनाथ जनपद बागेश्वर में एनडीपीएस की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। एएनटीएफ कुमाऊं यूनिट ने वर्ष 2023 में 27 किलो 412 ग्राम चरस, 7 किलो 915 ग्राम अफीम व 1 किलो 391 ग्राम स्मैक की बरामदगी की थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा अपने ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे, किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी ना करें, नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड 0135-2656202,, 9412029536 नंबरों पर संपर्क करें।

कार्यवाही में शामिल एएनटीएफ कुमायूँ युनिट के निरीक्षक पावन स्वरूप, उ. नि. विपिन चंद्र जोशी, अ.उ.नि. जगबीर शरण, मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह, मुख्य आरक्षी संजय कुमार, आरक्षी वीरेंद्र चौहान, मुख्य आरक्षी सुरेंद्र कंनवाल(तकनीकी सहयोग) थाना बैजनाथ जनपद बागेश्वर पुलिस टीम से थानाध्यक्ष बैजनाथ कुंदन रौतेला, अपर पुलिस उप निरीक्षक चंद्र प्रकाश बबाड़ी, आरक्षी नरेंद्र कुमार, आरक्षी राजेश भट्ट, आरक्षी सुरेंद्र कुमार

News Desh Duniya