सड़क हादसे में युवक की मौत
सड़क हादसे में युवक की मौत
रूड़की: ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।
लक्सर निवासी लालू यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मनोज यादव बाइक से लक्सर रेलवे ओवर ब्रिज से होकर जा रहा था, इसी बीच अनियंत्रित गति से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिस पर जहां बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
वहीं हादसे में मनोज यादव की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी ली। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है। कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि तहरीर पर ट्रैक्टर चालक ओम सिंह निवासी ढाड़ेकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।