अपने वायदे को पूरा करती धामी सरकार, यूसीसी के लिए गठित कमेटी सौंपने जा रही सरकार को रिपोर्ट

अपने वायदे को पूरा करती धामी सरकार, यूसीसी के लिए गठित कमेटी सौंपने जा रही सरकार को रिपोर्ट

अपने वायदे को पूरा करती धामी सरकार, यूसीसी के लिए गठित कमेटी सौंपने जा रही सरकार को रिपोर्ट

NewsIndiaAlert Team

01/02/2024

विविध

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव पूर्व जो वायदा जनता से किया था वह जल्द पूरा होने जा रहा है। दरअसल, समान नागरिक सहिंता के लिए गठित कमेटी आज मुख्यमंत्री को इसकी ड्राफ्ट रिपोर्ट पेश करने जा रही है।

इसके बाद सरकार इसे कैबिनेट में लाने के बाद विधानसभा में प्रस्तुत करेगी। जहां से कानूनी रूप मिलने के बाद समान नागरिक सहिंता को प्रदेश में लागू किया जाएगा।

News Desh Duniya