फ़िलिस्तीनी राष्ट्रपति ने शतयेह सरकार का इस्तीफा किया स्वीकार
फ़िलिस्तीनी राष्ट्रपति ने शतयेह सरकार का इस्तीफा किया स्वीकार
रामल्ला: फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने प्रधान मंत्री मोहम्मद शतयेह की सरकार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। फ़िलिस्तीनी समाचार एजेंसी वफ़ा की रिपोर्ट के अनुसार, अब्बास ने सोमवार को शतयेह की सरकार को नई सरकार बनने तक अस्थायी रूप से अपने कर्तव्यों को जारी रखने काेे कहा।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले दिन में शतयेह ने अब्बास को अपनी सरकार का इस्तीफा सौंप दिया। रामल्लाह में आयोजित साप्ताहिक कैबिनेट बैठक के दौरान शतयेह ने कहा, “इस्तीफा देने का निर्णय गाजा पट्टी, वेस्ट बैंक और यरूशलेम में जारी गतिविधियों के आलोक में लिया गया है।” अप्रैल 2019 में गठित, शतयेह की सरकार को फिलिस्तीनी सुलह प्रयासों को सुविधाजनक बनाने का काम सौंपा गया था।