बस अड्डे के पास शव मिलने से सनसनी
बस अड्डे के पास शव मिलने से सनसनी
श्रीनगर: पौड़ी बस अड्डे के समीप माल रोड पर एक नेपाली मूल के व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पोेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली पौड़ी के कोतवाल नंद किशोर भट्ट ने बताया कि नेपाली मूल का प्रकाश बहादुर (51) लंबे समय से नगर पालिका की पार्किंग में बने टिनशेड में रह रहा था।
वह दिव्यांग था और भीख मांगकर गुजारा करता था। सुबह वह माल रोड पर अचेत अवस्था में पड़ा मिला था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस उसे 108 की मदद से जिला चिकित्सालय पौड़ी ले गई। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया में मौत की वजह कड़ाके की ठंड मानी जा रही है।