नौकरी का झांसा देकर 6 लाख की ठगी

नौकरी का झांसा देकर 6 लाख की ठगी

बागेश्वर:  युवक को फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर 6 लाख रुपए ठगने का मामला प्रकाश में आया है।  आरोपी कोचिंग संचालक के खिलाफ पुलिस नकल विरोधी कानून के तहत कार्रवाई कर रही है।

बागेश्वर में ग्राम और पोस्ट उडेरा के निवासी पीड़ित युवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि   उसके साथ कोतवाली बागेश्वर स्थित एक निजी कोचिंग सेंटर के संचालक निवासी ओखलसों बागेश्वर द्वारा फॉरेस्ट गार्ड में भर्ती कराने का झांसा दिया गया। बहला फुसलाकर उससे छह लाख रुपयों की मांग की गयी। जिस पर वादी ने उसके झांसे में आकर छह लाख रुपये दे दिये थे।

फॉरेस्ट गार्ड भर्ती का रिजल्ट आने पर जब वादी का नाम सिलेक्शन लिस्ट पर नहीं आया तो उसने अपने रुपये वापस मांगे। वादी का आरोप है कि कोचिंग सेंटर के संचालक द्वारा रुपये वापस नहीं किये गये। प्रतिवादी द्वारा नौकरी का झांसा देकर वादी के साथ धोखाधड़ी की गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

News Desh Duniya