सुबह घर से दुकान को निकलने ज्वेलर्स को तमंचा दिखाकर लूटपाट

 सुबह घर से दुकान को निकलने ज्वेलर्स को तमंचा दिखाकर लूटपाट

 सुबह घर से दुकान को निकलने ज्वेलर्स को तमंचा दिखाकर लूटपाट

देहरादून। तीर्थनगरी ऋषिकेश में मंगलवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने  तमंचा दिखाकर ज्वेलर्स से लूटपाट की। लूटपाट करने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपी बदमाशों की तलाश में जुट गयी है।
पीड़ित ज्वेलर्स प्रवीण वर्मा सुबह करीब 8.30 बजे अपनी दुकान से घर के लिए निकले थे, जैसे ही वो दुकान से घर की तरफ मुड़े तो मोड़ पर ही दो आदमी खड़े हुए थे। प्रवीण वर्मा का कहना है कि बदमाशों ने पहले उन्हें धक्का दिया और फिर उनकी बाइक गिराई। इसके बाद बदमाश प्रवीण वर्मा का बैग छीनकर भागने लगे। जिसपर पीड़ित प्रवीण वर्मा ने उनका पीछा करने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उन्हे पिस्टल दिखाकर डरा दिया। पीड़ित ज्वैलर्स के अनुसार बैग में सोने व चांदी के कुछ जेवरात थे और करीब 25 से 30 हजार रुपए का कैश था। कुल मिलाकर बदमाशों ने प्रवीण वर्मा से करीब एक लाख रुपए की लूट की है।
 मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रवीण वर्मा से जानकारी ली और उनकी तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। सीओ संदीप नेगी ने बताया कि वारदात की जानकारी मिलने पर कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने मौका मुआयन किया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों की धर पकड़ के प्रयास शुरू कर दिए है।

News Desh Duniya