हिट ओ आमा बुबू मतदान करी ऊंलां… आईएएस दीपक रावत का गाना छाया, मतदान को लेकर किया जागरूक

हिट ओ आमा बुबू मतदान करी ऊंलां… आईएएस दीपक रावत का गाना छाया, मतदान को लेकर किया जागरूक

हिट ओ आमा बुबू मतदान करी ऊंलां… आईएएस दीपक रावत का गाना छाया, मतदान को लेकर किया जागरूक

हल्द्वानी। उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर आगामी 19 अप्रैल को मतदान होने जा रहा है। ऐसे में निर्वाचन आयोग की ओर से मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए जन जागरूकता अभियान चला रहा है। जिसके तहत मतदाता जागरूकता को लेकर सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी कड़ी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने पहाड़ी बोली में मतदाता जागरूकता गीत गाया है। कुमाऊं कमिश्नर और आईएएस दीपक रावत ने लोकतंत्र के इस महापर्व में पहाड़ी बोली के जरिए मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया है। दीपक रावत ने हिट ओ आमा बुबू मतदान करी ऊलां…सुन ओ ददा भौजी हम वोट दिबै ऊलां, भलो नेता चुनौला… बोल से गीत रिकॉर्ड किया है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। गीत में वो पहाड़ी बोली में समाज के हर तबके युवा, बुजुर्गों, महिलाओं को मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं।
इसके अलावा दीपक रावत 18 वर्ष के नव वोटर युवाओं को भी वो अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। गीत में लोकतंत्र फुल सपोर्ट लाइन का इस्तेमाल कर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया गया है। वहीं, आईएएस दीपक रावत के मतदाता जागरूकता गीत को लोग शेयर कर रहे हैं। यह गीत 2 मिनट 5 सेकंड का है। जिसमें सभी को मतदान करने को लेकर आह्वान किया गया है।

News Desh Duniya