मकान में लगी आग, घर का सामान जलकर खाक
मकान में लगी आग, घर का सामान जलकर खाक
उत्तरकाशी। मोरी के सौड़ गांव में लकड़ी के एक आवासीय मकान में बीती रात आग लग गई। आग की लपटे देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है।
आवासीय मकान में आग लगने की यह घटना बीती देर शाम की है। जानकारी के अनुसार भागीराम पुत्र पूर्णचंद के लकड़ी से बने मकान की रसोई में अचानक आग लग गई। आग की लपटे और धुआं उठता देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। किसी तरह घर के सदस्यों ने भागकर अपनी जान बचाई। भागीराम ने बताया घर में ही गोवंश भी बंधे हुए थे। कड़ी मशक्कत के बाद गोवंश को खोलकर उनकी जान बचाई जा सकी। घटना की सूचना पाकर मोरी से अग्निशमन टीम मौके के लिए रवाना हुई। लेकिन तब तक ग्रामीण आग बुझाने में लगे रहे। घंटो की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण सिलेंडर में रिसाव होना बताया जा रहा है।