ऐसे कैसे उत्तराखंड में हारेगा कोरोना! नागपुर का कोविड पॉजिटिव पर्यटक नैनीताल से फरार, हड़कंप
उत्तराखंड में ऐसे तो कोरोना नहीं हारेगा। नैनीताल में नववर्ष मनाने के लिए नागपुर से पहुंचा 19 वर्षीय एक पर्यटक कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से फरार है। इससे पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की सूचना के बाद पुलिस संक्रमित की तलाश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार नागपुर महाराष्ट्र निवासी 19 वर्षीय एक युवक अपने परिवार के साथ नैनीताल घूमने पहुंचा था। होटल में रुकने के लिए युवक ने नैनीताल पहुंचकर बीडी पांडे अस्पताल में कोरोना जांच कराई।
जांच में युवक कोरोना संक्रमित पाया गया, लेकिन रिपोर्ट मिलने से पहले ही युवक अस्पताल से फरार हो गया। अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि इसकी लिखित सूचना पुलिस व प्रशासन को दी गई है। कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि संक्रमित युवक की तलाश की जा रही है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। गुरुवार को जहां 59 नये मरीज सामने आए थे। वहीं शुक्रवार को ये संख्या 88 पहुंच गई।
अचानक मरीजों की संख्या में ये उछाल आया है। 32 मरीजों की रिकवरी भी हुई। एक मरीज की मौत हुई। एक्टिव केस की संख्या 302 पहुंच गई है। कोविड के मरीजों की संख्या में ये उछाल तेजी के साथ सामने आ रहा है। दो दिन पहले बुधवार को 38 मरीज सामने आए थे। एक दिन के गैप में ये संख्या 88 पहुंच गई है। इसके चलते संक्रमण दर भी 0.65 प्रतिशत पहुंच गई। रिकवरी दर 95.96 प्रतिशत पहुंची। सबसे अधिक 48 मरीज देहरादून में सामने आए।