उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषितः लड़कियों ने मारी बाजी
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषितः लड़कियों ने मारी बाजी
रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया है। हाईस्कूल में पिथौरागढ़ जिले की गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत ने टॉप किया है। प्रियांशी रावत के 500 में से 500 नंबर आए हैं। यानी प्रियांशी रावत ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वहीं 12वीं की बात करें तो दो छात्र पीयूष खोलिया और कंचन जोशी ने टॉप किया है। दोनों ने 498 नंबर आए हैं।
उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में पहला स्थान गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत का आया है। वहीं दूसरे स्थान पर रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा हैं, जिनके 500 में से 498 अंक आए हैं। शिवम मलेथा की 99.60ः अंक आए हैं। तीसरे नंबर पर गढ़वाल के आयुष रहे हैं। आयुष के 500 में 495 अंक आए हैं। प्रतिशत के हिसाब से आयुष के 99ः अंक आए है। वहीं हाईस्कूल में इस बार कुल 89.14 छात्र पास हुए हैं। इस बार भी लड़िकयों ने बाजी मारी है। लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 92.54 और लड़कों का 85.59 रहा है।
वहीं उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में दो छात्रों अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया और हल्द्वानी की कंचन जोशी ने टॉप किया है। दोनों के 498 अंक आए हैं। रुद्रप्रयाग का अंशुल नेगी दूसरे नंबर पर हैं। अशुल नेगी ने 485 नंबर आए हैं। तीसरे नंबर ऋषिकेश हरीश चंद्र बिजलवान के 480 हैं. वहीं उत्तरकाशी के आयुष भी तीसरे नंबर पर हैं। आयुष के भी 480 नंबर आए हैं।