ट्रक खाई में गिरने से लगी जंगल में आग, मची अफरा-तफरी
ट्रक खाई में गिरने से लगी जंगल में आग, मची अफरा-तफरी
नैनीताल। हल्द्वानी बायपास रोड गोला पुल तिराहे के समीप बुधवार की सुबह एक ट्रक खाई में गिरने से उसमें आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। हालांकि ट्रक चालक ने ट्रक से निकल कर अपनी जान बचा ली। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस, वन विभाग व अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।अग्निशमन अधिकारी हल्द्वानी मनिंदर पाल सिंह ने बताया कि घटना आज सुबह लगभग 4 बजे के आसपास की है जहां अग्निशमन विभाग को सूचना मिली कि गोलापार पुल के पास एक 18 टायरा ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया है। जिस कारण उसमें आग लगी हुई है वहीं ट्रक की आग जंगलो की तरफ फैल रही है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अग्निशमन की गाड़ी ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया है। गनीमत रही कि ट्रक खाई में गिरते ही घायल ट्रक चालक किसी तरह से ट्रक से बाहर निकल सड़क तक पहुंचा। जिसके चलते कोई जनहानि नहीं हुई। अग्निशमन की टीम ने कड़ी मशक्कत से आग बुझाया गया जिसमें कोई जनहानि नही हुई और एक बहुत बड़ा हादसा होने से रोका गया। अग्निशमन अधिकारी हल्द्वानी मनिंदर पाल सिंह ने बताया कि आग लगने का कारण का पता लगाया जा रहा है। बताया जा रहा कि हादसे में ट्रक चालक भी घायल हुआ है।