शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, मामला दर्ज

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, मामला दर्ज

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, मामला दर्ज

नैनीताल। शादी का झांसा देकर चार साल तक हवस का शिकार बनाने वाले पड़ोसी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। पीड़िता के अनुसार आरोपी से जब भी शादी की बात करो तो वह जान से मारने की धमकी दे रहा है।
जानकारी के अनुसार रामनगर क्षेत्रांर्तगत निवासी एक युवती ने थाना रामनगर में तहरीर देकर पड़ोस में रहने वाले युवक पर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि जब भी वह शादी करने की बात कहती है, आरोपी गालीकृगलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देता है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता ने अपने पड़ोसी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए बताया कि युवक शादी का झांसा देकर चार साल से उसे हवस का शिकार बना रहा था। जब युवती ने शादी की बात कही तो वह मुकर गया और गालीकृगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दे गया। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।

News Desh Duniya