उत्तराखंड चुनाव 2022: कांग्रेस की लिस्ट जारी होने की तारीख तय, जानें किस दिन होगी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा
उतराखंड चुनाव-2022 के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की घोषणा 14 जनवरी के बाद कभी भी हो सकती है। 13 जनवरी को केंद्रीय स्क्रीनिंग कमेटी की दिल्ली में दूसरी अहम बैठक होने जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि 13 की शाम को ही स्क्रीनिंग कमेटी अपनी पहली लिस्ट केंद्रीय चुनाव समिति को सौंप दे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि वो बुधवार को दिल्ली रवाना हो रहे हैं।
एक परिवार से एक या एक ज्यादा टिकट पर भी कांग्रेस को निर्णय करना है। प्रदेश स्तर पर शीर्ष नेता इस फार्मूले पर सहमत हैं।गोदियाल के अनुसार यदि किसी व्यक्ति को जनता अपने जनप्रतिनिधि के रूप में देखना चाहती, उसकी सार्वजनिक छवि बेहतर हो और पार्टी के प्रति समर्पित हो तो टिकट दिया जा सकता है।