देर रात बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़,एक घायल

देर रात बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़,एक घायल

देर रात बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़,एक घायल

हरिद्वार। कार सवार चार बदमाशों के साथ पुलिस की देर रात मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। जबकि उसके तीन साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गये। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है और उसके फरार साथियों की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार देर रात थाना झबरेड़ा पुलिस चेकिंग पर थी। इस दौरान एक सेंट्रो कार से आ रहे चार लोगों को पुलिस ने झबरेड़ा मंगलौर पिकेट पर रोकने का प्रयास किया। लेकिन कार सवार जब नही रुके और उन्होने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश बोलर पुत्र तालिब निवासी गागलहेड़ी सहारनपुर के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। हालांकि इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर उसके तीन साथी मौके से फरार हो गये, जिनकी तलाश जारी है। एसपी देहात, सीओ रुड़की समेत पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा मौके एवं रुड़की सिविल अस्पताल जाकर मामले की जानकारी की गई। बताया गया है कि बदमाश जानवर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। वहीं फरार बदमाशों में इमरान और रिजवान रुड़की दिल्ली रोड के रहने वाले हैं। एक आरोपी गुलबहार मुजफ्फरनगर निवासी है।

News Desh Duniya