पिंजरे में कैद हुआ गुलदार का शावक

पिंजरे में कैद हुआ गुलदार का शावक

पिंजरे में कैद हुआ गुलदार का शावक

NewsIndiaAlert Team

22/06/2024

उत्तराखण्ड

देहरादून। पिछले कुछ दिनों से राजाजी टाइगर रिजर्व के खांड गांव ग्राम सभा में लगातार गुलदार की गतिविधियां बनी हुई थी। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहोल था। जिसके बाद ग्रामीणों की मांग पर पार्क प्रशासन ने यहां गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था। शुक्रवार की देर रात गुलदार का शावक पिजरे में कैद हो गया।इसके बाद वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार को मोतीचूर रेंज ले गए। जहां मेडिकल परीक्षण के बाद उसे पार्क क्षेत्र में छोड़ दिया जाएगा। शावक की उम्र करीब दो वर्ष बताई जा रही है।

News Desh Duniya