28 या 29 जून को उत्तराखण्ड में मानसून प्रवेश करने की उम्मीद

28 या 29 जून को उत्तराखण्ड में मानसून प्रवेश करने की उम्मीद

देहरादून। उत्तराखंड में 28 या 29 जून को मानसून में प्रवेश कर जाएगा। इससे तापमान कम होगा और गर्मी से राहत मिलेगी। जिन स्थानों पर वनों में आग लगी हुई है, वहां वनाग्नि से भी निजात मिलेगी। मानसून की बारिश के मद्देनजर उत्तराखंड के 11 पहाड़ी जिले अति संवेदनशील हैं। पहाड़ में तेज बारिश में गदेरों में बाढ़ आ जाती है, जिससे नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ जाता है। जगह-जगह लैंडस्लाइड से मोटर और पैदल मार्ग बंद हो जाते हैं। खासकर उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में लैंडस्लाइड की घटनाएं बड़ी संख्या में होती हैं। इसके साथ ही हरिद्वार जिले में बाढ़ आफत का कारण बनती है तो उधमसिंह नगर जिले में जलभराव से समस्या पैदा होती है।

News Desh Duniya