कहीं पैदल न हो जाएं हरक सिंह रावत! हरीश रावत बोले – लोकतंत्र के हत्यारे हैं ये
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की बीजेपी से छुट्टी हो गई है। हरक कांग्रेस में शामिल होने की बात कर रहे हैं और राज्य में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस सरकार बनने का दावा कर रहे हैं लेकिन इस बीच पूर्व सीएम हरीश रावत ने हरक को बड़ा झटका दिया है।
हरक सिंह रावत की कांग्रेस में शामिल होने की राह इतनी आसान नजर नहीं आती है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सीधे तौर पर कांग्रेस आलाकमान को कह दिया है कि हरक सिंह रावत को पार्टी में शामिल कराना कार्यकर्ताओं के मनोबल को तोड़ना जैसा होगा।
हरदा ने कहा है कि हरक सिंह रावत लोकतंत्र के हत्यारे हैं, जो एक चलती हुई सरकार को गिरा कर 2016 में भाजपा में शामिल हुए थे। पूर्व सीएम ने आगे कहा कि आज जब भाजपा में हरक सिंह रावत की प्रेशर पॉलिटिक्स नहीं चल रही है तो वह कांग्रेस में आना चाहते हैं।
खबर है कि पूर्व सीएम हरीश रावत ने सीधे शब्दों में कांग्रेस आलाकमान से कहा है कि अगर हरक सिंह रावत को कांग्रेस में लिया जाता है तो पार्टी को इसका प्रदेश और देश के कई राज्यों में नुकसान होगा।