भारी बारिश के बीच दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे जेपी नड्डा, विधानसभा चुनाव पर हो सकती है चर्चा
2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। सपा, बसपा और कांग्रेस ने भी जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिए हैं। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव रणनीति को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं।
शुक्रवार सुबह करीब साढ़े दस बजे हवाई अड्डे पर श्री नड्डा के पहुंचने पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बुके देकर उनका स्वागत किया। भारी बारिश के बीच श्री नड्डा का जौलीग्रांट हवाई अड्डे से हरिद्वार पहुंचने के मध्य सड़क के किनारे खड़े कार्यकतार्ओं ने भव्य स्वागत किया। वह यहां संगठन की दृष्टि से 11 विभिन्न बैठकों में भाग लेंगे। हरिद्वार के एक होटल में अब वह प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, मोचेर् के प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्रियों की बैठक लेंगे। इसके बाद रात्रि तक तीन अन्य बैठकों में भाग लेंगे।