देवशयनी एकादशी पर श्रद्धालुआंे ने गंगा में लगाई आस्था की डूबकी

देवशयनी एकादशी पर श्रद्धालुआंे ने गंगा में लगाई आस्था की डूबकी

देवशयनी एकादशी पर श्रद्धालुआंे ने गंगा में लगाई आस्था की डूबकी

हरिद्वार। देवशयनी एकादशी पर धर्मनगरी हरिद्वार में श्रद्धालुआंे ने भारी संख्या में गंगा में डूबकी लगाकर पूर्ण्य अर्जित किया।  
 धार्मिक मान्यता के अनुसार, सालभर में आने वाली 24 एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित होती हैं। देवशयनी एकादशी पर भगवान विष्णु के निमित्त व्रत और पूजा पाठ करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। नियम अनुसार यदि देवशयनी एकादशी पर पूजा पाठ, व्रत आदि किया जाएं, तो भगवान विष्णु सभी मनोकामनाएं पूर्ण कर देते हैं। वहीं, यदि इस दिन हरिद्वार में हर की पौड़ी पर गंगा स्नान कर व्रत और मंत्रों का जाप किया जाए, तो देवशयनी एकादशी का कई गुना संपूर्ण फल प्राप्त होता है। देवशयनी एकादशी पर गंगा स्नान, व्रत, पूजा पाठ के बार में हरिद्वार तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल बताते हैं कलयुग में मां गंगा का सबसे अधिक महत्व है। देवशयनी एकादशी पर हरिद्वार में गंगा स्नान किया जाए, तो सभी दुखों और पाप से छुटकारा मिल जाता है। साथ ही भगवान विष्णु प्रसन्न होकर सभी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं। 

News Desh Duniya