हरक सिंह रावत अब BJP से लेंगे बदला, कांग्रेस के चुनावी प्रचार में झोकेंगे पूरी ताकत

हरक सिंह रावत अब BJP से लेंगे बदला, कांग्रेस के चुनावी प्रचार में झोकेंगे पूरी ताकत

बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल पूर्व काबीना मंत्री डा. हरक सिंह रावत अब पार्टी के चुनाव प्रचार का अहम हिस्सा होंगे। मंत्रीपरिषद से निष्कासन और पार्टी से बर्खास्तगी की वजह से हुए अपमान से तड़प रहे हरक बदला चुकाने को बेकरार हैं। एक हफ्ते बाद कल दिल्ली से लौट रहे हरक रविवार को अपनी रणनीति का खुलासा करेंगे।

हरक ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनाना ही उनका एकमात्र लक्ष्य है। अब पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसके अनुसार प्रभावी तरीके से काम किया जाएगा। करीब पांच दिन की ऊहापोह के बाद बीते रोज हरक एक बार फिर से कांग्रेस के हो गए हैं। वर्ष 2016 में बगावत कर भाजपा में शामिल हुए हरक को 16 जनवरी को भाजपा ने मंत्रीपरिषद से निष्कासित कर दिया था।

बल्कि पार्टी से भी बाहर कर दिया था। हरक का कहना है कि उन्होंने भाजपा नेताओं को बार बार आगाह किया था कि वो चुनावी वादों को पूरा करें। लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। जनता से झूठे वायदे करने कर ठगने वाली भाजपा जनता से वोट मांगने का नैतिक अधिकार खो चुकी है।  सूत्रों के अनुसार कांग्रेस भी हरक का उपयोग उनके प्रभावी वाली सीटों पर करना चाहती है।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *