कांवड़ यात्री के वाहन ने सीओ को  टक्कर मारकर किया घायल

कांवड़ यात्री के वाहन ने सीओ को  टक्कर मारकर किया घायल

कांवड़ यात्री के वाहन ने सीओ को  टक्कर मारकर किया घायल

NewsIndiaAlert Team

29/07/2024

अपराध

हरिद्वार। देर रात  बहादराबाद क्षेत्र में बोंगला बाईपास तिराहें पर बाइक सवार कांवड़ यात्री ने सीओ ज्वालापुर को टक्कर मार दी। इस दुर्घअना में सीओ घायल हो गए। कांवड़ मेले के दौरान पुलिस टीम के साथ ड्यूटी दे रहे सीओ ज्वालापुर शांतनु पराशर को हाईवे पर दिल्ली से हरिद्वार की तरफ आ रहे बाइक सवार कांवड़ यात्री ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद वह तेजी से बाइक चला कर फरार हो गया। घायल होने पर आनन- फानन में एम्बुलेंस बुला कर सीओ को देहरादून के निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।  जहां उनकी हालत फिल्हाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।

News Desh Duniya