कार चालक ने सिपाही पर किया कार चढ़ाने का प्रयास

कार चालक ने सिपाही पर किया कार चढ़ाने का प्रयास

कार चालक ने सिपाही पर किया कार चढ़ाने का प्रयास

देहरादून। दर्शन लाल चैक पर सीपीयू के सिपाही के ऊपर कार चालक ने कार चढ़ाने का प्रयास किया।आरोपी कार चालक सिपाही को घसीटता हुआ करीब 50 मीटर तक ले गया।
मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार देर शाम दर्शन लाल चैक पर सीपीयू के दारोगा संजीव त्यागी और केशर मुस्तफा जैदी यातायात का संचालन कर रहे थे। तभी घंटाघर की तरफ से काले रंग की कार आई, जो चैक के बीचों बीच खड़ी हो गई। सिपाही केशर मुस्तफा जैदी ने उसे कार पीछे करने को कहा तो वह कार भगाने लगा। सिपाही ने खतरे को देखते हुए बोनट पर छलांग लगा दी, वाइपर पकड़ लिए। इसके बाद आरोपी कार चालक कार को जिक जैक करते हुए और ब्रेक मारते हुए आगे ले गया।करीब 50 मीटर पर अन्य वाहन चालकों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसकी पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी कार चालक की पहचान शादाब निवासी ब्रह्मपुरी पटेल नगर के रूप में हुई है, जोकि निरंजनपुर सब्जी मंडी में फल की दुकान चलाता है।

News Desh Duniya