नाले में बहने से युवक की मौत

नाले में बहने से युवक की मौत

नाले में बहने से युवक की मौत

देहरादून। शुक्रवार की सुबह नाले में बहने से मोटरसाईकिल सवार की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह जूडो, कालसी से लगभग चार किलोमीटर आगे एक व्यक्ति के नाले में बह गया। जिसके चलते उसकी मौत हो गयी। सूचना पर थाना कालसी से तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस के अनुसार 22 अगस्त 2024 की रात एलएनटी कंपनी का एक कर्मचारी योगेश कुमार पुत्र भगवान दास निवासी कुंवरपुर, बदायूं, उत्तर प्रदेश मोटर साइकिल से ड्यूटी पर जाते समय रास्ते में जूडो से लगभग चार किलोमीटर आगे नाले में बह गया। उसके बाद नाले के तेज बहाव में सड़क से 50 मीटर नीचे खाई में गिर गया। शुक्रवार सुबह मोटरसाइकिल दिखने पर स्थानीय लोगों और कर्मचारियों ने  उसे खाई से बाहर  निकाला। मृतक कंपनी में ठेकेदार के साथ वेल्डिंग का काम करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

News Desh Duniya