UKPSC ने निकाली समीक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती। ऐसे करें आवेदन…

UKPSC ने निकाली समीक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती। ऐसे करें आवेदन…

 

UKPSC Latest Update 2024: उत्तराखंड लोकसेवा आयोग द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग में समूह ‘ख’ के अन्तर्गत समीक्षा अधिकारी के रिक्त 02 पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन हेतु विज्ञापन संख्या- A- 3/05/E-3/DR(RO)/2019-20 दिनांक 30 अगस्त, 2024 प्रकाशित किया गया है।

उक्त विज्ञापन में उल्लिखित शैक्षिक अर्हता के आधार पर पात्र अभ्यर्थियों से प्रश्नगत पदों हेतु दिनांक 30 अगस्त, 2024 से दिनांक 19 सितम्बर, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन आमांत्रित किये जाते हैं। ऑनलाइन आवेदन के क्रम में प्रमुख तिथियां निम्नवत् है ।

• विज्ञापन प्रकाशन एवं ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि 30 अगस्त, 2024

• ऑनलाइन आवेदन किये जाने की अंतिम तिथि- 19 सितम्बर, 2024 (रात्रि 11:59:59 बजे तक)

• शुल्क जमा करने के अंतिम तिथि- 19 सितम्बर, 2024 (रात्रि 11:59:59 बजे तक)

• ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन / परिवर्तन

करने की तिथि 21 सितम्बर, 2024 से 30

सितम्बर 2024 (रात्रि 11.59.59 बजे)
सितम्बर 2024 (रात्रि 11.59.59 बजे)

तक प्रश्नगत पदों हेतु इच्छुक / पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर प्रसारित विस्तृत विज्ञापन में वर्णित समस्त शर्तों / निर्देशों का भली-भांति अवलोकन कर लें।

ऑनलाइन आवेदन करते समय उत्पन्न समस्याओं के समाधान हेतु

अभ्यर्थी [email protected] पर ई०मेल कर सकते हैं।

Latest News –

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *