उत्तराखंड से राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, कही बड़ी बात
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मजबूत करने पहुंचे राहुल गांधी ने शनिवार को ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा में किशान स्वाभिमान संवाद के तहत किसानों को संबोधित किया और किसानों से कांग्रेस का साथ देने की अपील की। राहुल गांधी ने इस दौरान पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को राजा बताते हुए कहा कि किसानों का सम्मान कांग्रेस सरकार में ही लौट सकता है।
राहुल गांधी ने कहा कि मैं किसानों को बधाई देना चाहता हूं कि तीन कानूनों के खिलाफ आप पहाड़ जैसे खड़े रहे। एक इंच हिले नहीं और एक कदम पीछे नहीं गए। आपने हिंदुस्तान की सरकार को सच्चाई दिखाई। इस सरकार को यह बताना बहुत जरूरी था।