नड्डा ने की ऋतु खंडूरी के लिए मातृशक्ति से वोट देने की अपील
कोटद्वार। पौड़ी जनपद के विधानसभा कोटद्वार में बेलाडॉट लालपुर स्थित एक निजी वेडिंग पॉइंट पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज पूरी विधानसभा के समस्त बूथ शक्ति केंद्र मंडल जिला और प्रदेश पदाधिकारियों को जनसभा में शिरकत कर उनका मार्गदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, टूरिज्म, सड़कें, नगर निगम जिसे ध्वस्त कर दिया, जैसे ही चुनाव आये वैसे चुनाव के पर्चे भर दिया, पहले नगर निगम को ध्वस्त किया। हमारा विकास का विजन होना चाहिए। शिक्षा के माध्यम से हम बच्चों को अच्छा संस्कार देंगे। आपने वोट का इस्तेमाल कर भाजपा को बढ़ाना है।
सांसद व प्रदेश प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा कि मौका नहीं छोड़ना है। हमें खुशी है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पहाड़ी क्षेत्र से हैं। डबल इंजन की सरकार बने, आपको आने वाले समय में तय करना है। बहन ऋतु खंडूरी को जिताना होगा। आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा है जो अपना रिपोर्ट कार्ड रख रही है, पहले 10 करोड़ वाहनों को गैस का चूल्हा दिया, आज बहनें अपने पति को भोजन बनाकर खिलाती हैं और कहती है कि जाओ अपने काम पर जाओ यह महिला सशक्तिकरण है।
उत्तराखंड में 10 दिन के अन्दर बिजली लग जाती है। दस करोड़ किसान को किसान योजना का लाभ दिया है। क्या कांग्रेस को बदलता भारत दिख नहीं रहा, हर लाभार्थी को स्वास्थ्य कार्ड से पांच लाख का इलाज मिल रहा है। आज गोल्डन कार्ड के माध्यम से इलाज मिल रहा है। यह सब मोदी जी की देन है। उत्तराखंड सैनिकों का प्रदेश है। मोदी जी ने 48 हजार करोड़ दी।