नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर अग्रसरः वीके सिंह

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर अग्रसरः वीके सिंह

पूर्व थल सेनाध्यक्ष एवं भारत सरकार के सड़क परिवहन राज्य मंत्री जनरल बी के सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एवं अन्य दलों में फर्क साफ है, भाजपा के प्रतिनिधि हर वर्ष अपना रिपोर्ट कार्ड जनता जनार्दन के सम्मुख रखते हैं, जबकि अन्य दलों के लोग पांच साल में एक बार खोखले दावे व मुफ्त की झड़ी लगाकर अंतर्ध्यान हो जाते हैं।

जनरल सिंह यहाँ रविग्राम स्टेडियम में भाजपा प्रत्याशी महेन्द्र भट्ट के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब से नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में सरकार का गठन हुआ है, तब से देश विकास की ओर तीव्र गति से बढ़ रहा है। उत्तराखंड में भी डबल इंजन की सरकार ने अनेक विकास कार्य किए हैं।

उन्होंने कहा कि केदारनाथ एवं बद्रीनाथ को संवारने के साथ ही उत्तराखंड के गांव गांव तक सड़के पहुंचाई गई है और चारधाम आल वैदर रोड सहित अनेक सड़कों का निर्माण युद्घ स्तर पर जारी है।

केंद्रीय मंत्री ने उपस्थित जनसमूह से कहा कि किसी अन्य दल के झाँसे में ना आएं व कमल के निशान को अपने मन मस्तिष्क में बैठा दें क्योंकि माता लक्ष्मी भी कमल के फूल पर ही विराजमान रहती हैं।

जनसभा को संबोधित करते हुए वर्तमान विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी महेन्द्र भट्ट पांच वर्षों के कार्यकाल में उनके द्वारा किए गए कार्यो का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया गया। जनसभा को भारतीय जनता पार्टी चमोली के जिलाध्यक्ष रघुबीर बिष्ट ने भी संबोधित किया।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *