विधानसभा चुनाव 2022:विधायक बनने को भाजपा-कांग्रेस ने खूब बहाया पैसा
ऊधमसिंह नगर जिले की नौ विधानसभा सीटों पर चुनाव जीतने के लिए भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने खूब पैसा बहाया है। जिलेभर में चार सीटें ऐसी हैं जहां आम आदमी पार्टी के चार प्रत्याशियों ने भी खूब खर्च किया है। जबकि दो निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी-अपनी विधानसभा में रुपये बहाने में अव्वल रहे हैं।
मुख्य कोषाधिकारी पंकज कुमार शुक्ला ने बताया है कि नौ विधानसभा सीटों से मैदान में उतरे 72 प्रत्याशियों में किच्छा से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी अजय तिवारी ने विधायक बनने को सर्वाधिक 22.60 लाख रुपये फूंके हैं। जबकि नानकमत्ता से भाजपा विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा 21.36 लाख रुपये खर्च करने के साथ दूसरे और गदरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमानंद महाजन 20.32 लाख रुपये खर्च कर तीसरे स्थान पर रहे हैं। चौथे नंबर पर जसपुर से भाजपा प्रत्याशी डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल रहे।