यूपी पुलिस की उत्तराखंड में निकली हेकड़ी, काशीपुर दबिश देने आई पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक VIDEO
काशीपुर में मारपीट के एक मामले में दबिश देने आई स्वार(रामपुर) पुलिस के तीन जवानों को ग्रामीणों ने घेर लिया। ग्रामीण का कड़ा विरोध देख यूपी पुलिस को गिरफ्त में आए आरोपी को छोड़ना पड़ा। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची आईटीआई थाने की पुलिस ने यूपी पुलिस के जवानों को गांव से सकुशल निकाला।
आईटीआई थाना क्षेत्र के दभौरा मुस्तकम गांव निवासी मुनाजिर पुत्र अमजद अली ने बीती पांच फरवरी को आईटीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कहा था कि उसके भतीजे आरिफ पुत्र नजर हुसैन के साथ ग्राम परमानंदपुर निवासी नईम पुत्र मो.उमर, यूपी के ग्राम घोसीपुरा निवासी मोनू पुत्र मो.उमर मारपीट कर रहे थे। जब उसने रोकने का प्रयास किया तो दोनों उससे भी गाली गलौज करने लगे।
इसके बाद उसका भाई लियाकत भी वहां पहुंच गया। यहां नईम ने फोन कर अपने घोसीपुरा निवासी अन्य साथी नवाब, गुड्डू, मोनू और अजीम को बुला लिया। बोलेरो से आये नईम के साथियों ने उसके और भाई लियाकत को गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया। आईटीआई थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।