उत्तराखंड: सेलाकुई में ज्वेलर की दुकान पर लूटपाट के आरोपी गिरफ्तार, चांदी के जेवरात, सोना सहित नगदी लूटकर ले गए थे आरोपी
देहरादून के सेलाकुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेन बाजार सेलाकुई में पीएनबी के समीप 18 फरवरी शुक्रवार रात को ज्वैलर्स की दुकान में हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट के मामले का थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लूट का सामान बरामद कर दिया है।
दो हथियारबंद बदमाशों ने 18 फरवरी को करीब सवा आठ बजे वेलकम ज्वैलर्स की दुकान के मालिक मुस्तकीम पुत्र अब्दुल वहीद निवासी कैंपरोड दून कांटा के पास मूल निवासी सहारनपुर के सिर पर तमंचे से वार कर घायल कर दिया था व मुस्तकीम के बेटे की कनपट्टी पर तमंचा तान कर दुकान से नौ किलो चांदी के जेवरात, पैंसठ ग्राम सोना व करीब पैंसठ हजार की नगदी लूटकर ले गये थे।
तब से पुलिस के लिए लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश चुनौती बने हुए थे। पुलिस ने इस मामले में तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी बिजनौर के रहने वाले हैं। थानाध्यक्ष मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि आरोपियों से लूट का सामान बरामद कर दिया है। आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा।