राहुल-प्रियंका की प्रतिष्ठा से जुड़ीं उत्तराखंड की ये सात विधानसभा सीट
विधानसभा चुनाव के परिणाम कांग्रेस के स्टार प्रचारक पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की प्रतिष्ठा से भी सीधा सीधा जुड़ गए हैं। खासकर, किच्छा, ज्वालापुर, मंगलौर, जागेश्वर, खटीमा, हल्द्वानी और श्रीनगर सीट का नतीजा दोनों के असर का पैमाना भी बनेंगी। ये ही वो सीटें हैं जहां पर राहुल-प्रियंका ने बड़ी जनसभाएं की हैं।
इस चुनावी सत्र में राहुल तीन और प्रियंका गांधी दो बार उत्तराखंड प्रचार के लिए आईं। राहुल 16 दिसंबर 2021 को दून में आयोजित सैनिक सम्मान जनसभा में शरीक हुए। वहीं बाद में राहुल और प्रियंका ने एक-एक बार प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों पर वर्चुअल रैलियां भी की।
इसके बाद चुनावी रैलियों पर पाबंदियां कम होने के बाद राहुल ने पांच फरवरी को यूएसनगर की किच्छा सीट में किसानों के साथ संवाद और हरिद्वार की ज्वालापुर सीट से वर्चुअल रैली की और उसी दिन शाम को गंगा आरती में भी शामिल हुए। इसके बाद राहुल ने 10 फरवरी को सुबह हरिद्वार में मंगलौर और उसी दिन शाम अल्मोड़ा की जागेश्वर सीट पर बड़ी रैली की।