बागेश्वर: मौसम विभाग की चेतावनी के मध्यनजर, अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश…

बागेश्वर: मौसम विभाग की चेतावनी के मध्यनजर, अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश…

भारत मौसम विज्ञान विभाग,मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पांच दिवसीय मौसम पूर्वानुमान के तहत जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात और निचले इलाकों में बारिश होने की सम्भावना व्यक्त की गई है।

अध्यक्ष आपदा प्रबंधन/ जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने आईआरएस (इंसिडेंट रिस्पांस सिस्टम) से जुड़े अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए, जिलाधिकारी ने किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान करने के निर्देश दिए है।

जिलाधिकारी ने एन०एच०,लो०नि०वि०,पी०एम०जी०एस०वाई०,आदि कार्यदायी संस्थाओं के अंर्तगत किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में मार्ग को सुचारू करने हेतु जे०सी०बी० की तैनाती करना सुनिश्चित करें। समस्त राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी,ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे। समस्त चौकी/थाने भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सहित हाई अर्लट में रहेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में दिन प्रति-दिन तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है जिस कारण कड़ाके की ठंड और बढ़ गई है। जिलाधिकारी ने निराश्रित,असहाय एवं राहगीरों को रैन बसेरों में गर्म कम्बल,रजाई आदि की पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर नियमित अलाव जलाने के निर्देश सभी एसडीएम व अधिशासी अधिकारियों को दिए गए है। साथ ही गरीब व असहाय लोगों को ठंड से बचने के लिए गर्म कम्बल आदि वितरित करने को कहा है।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *