उत्तराखंड: साढ़े तीन साल के मासूम को पिता ने अपने हाथों नहर में डुबोकर मार डाला

उत्तराखंड: साढ़े तीन साल के मासूम को पिता ने अपने हाथों नहर में डुबोकर मार डाला

बरेली के सिरौली निवासी मो. तारिक का साढ़े तीन वर्षीय बेटा शावान रजा जन्म से हीमोफीलिया बीमारी से पीड़ित था। उसका इलाज कराने में तारिक पूरी तरह टूट चुका था। मो. तारिक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसके पास पैतृक संपति के नाम पर ग्राम ढ़किया थाना बहेड़ी बरेली (यूपी) में एक बीघा कृषि भूमि एवं उसका अपना एक ट्रक है, लेकिन शावान के इलाज कराने में उसकी कुछ जमीन बिक गई एवं उसके ट्रक की किस्तें भी टूट गई थीं।

एक तरफ शावान के इलाज में लगातार पैसा खर्च हो रहा था। दूसरी तरफ ट्रक की बाइस हजार रुपये मासिक की चार किस्तें टूटने के कारण उसके ऊपर कर्जा बढ़ता जा रहा था। शावान की बीमारी के चलते उसने अपनी पत्नी आयशा बी के लाखों रुपये के जेवर भी बेच दिए थे, लेकिन शावान की बीमारी ठीक नहीं हो रही थी। जिसके कारण मो. तारिक परेशान रहता था। उसकी पत्नी आयशा बी जब तारिक से उसकी परेशानी का कारण पूछती तो वह अपनी पत्नी आयशा बी से अफसोस जाहिर करते हुए कहता था कि उसके ऊपर लगातार कर्जा हो रहा है। जिसे वह चुकाने में असमर्थ है।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *