शहर बसा नहीं और कांग्रेस नेता ख्याली पुलाव खाने को तैयार, हरीश रावत की सीएम दावेदारी पर बीजेपी का निशाना
उत्तराखंड में सोमवार को मतदान के बाद बीजेपी के तीन मौजूदा विधायकों द्वारा पार्टी नेताओं पर विश्वासघात का आरोप लगाने के बाद भाजपा डैमेज कंट्रोल में जुटी है। वहीं, कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष हरीश रावत चुनाव में जीत के प्रति आश्वस्त हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत ने मंगलवार को साफ कहा कि हरीश रावत या तो सीएम ही हो सकता है अन्यथा घर ही बैठ सकता है। इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं है।
इसपर बीजेपी ने कहा कि वह दिन का सपना देख रहे हैं। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रीतम सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा. इस बारे में निर्णय पार्टी आलाकमान द्वारा लिया जाएगा और यह सभी को स्वीकार्य होगा। यह पूछे जाने पर कि हरीश रावत ने कहा है कि उनके पास दो विकल्प हैं या तो वह सीएम हो सकते हैं या वे घर बैठेंगे. कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि समय आने पर सीएम कौन होगा. इस बारे में निर्णय लिया जाएगा। पार्टी आलाकमान और इसे सभी के लिए स्वीकार किया जाएगा।