मतगणना से पहले कांग्रेस में बढ़ने लगी हलचल,हरीश रावत, प्रीतम सिंह और गणेश गोदियाल पकड़ेंगे दिल्ली की राह
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना 10 मार्च से पहले कांग्रेस के बड़े नेता एक बार फिर दिल्ली रवाना हो रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह बीते रोज दिल्ली जा चुके हैं। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल सात मार्च को दिल्ली जाएंगे। गोदियाल के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का भी दिल्ली में शीर्ष नेताओं से मुलाकात का कार्यक्रम है।
रावत के 8 मार्च तक दिल्ली जाने की संभावना है। कांग्रेस नेताओं का 10 दिन के भीतर यह दूसरा दिल्ली दौरा होगा। पार्टी शीर्ष नेताओं से मेल मुलाकातों के इस सिलसिले को भविष्य की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। खासकर पूर्व सीएम रावत कैंप और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम कैंप में इन मुलाकातों को लेकर काफी सक्रियता है।
प्रदेश में कांग्रेस के सरकार बनाने की स्थिति में दोनों नेता सीएम की कुर्सी के प्रबल दावेदार हैं। दूसरी तरफ, प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि मतगणना को लेकर शीर्ष नेताओं के साथ चर्चा के लिए वो दिल्ली जा रहे हैं। अभी खाली समय भी है, इसलिए सभी से मुलाकात करना आसान होगा। दिल्ली के दौरों को सियासी नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए।