केदारनाथ सहित चारधाम यात्रा में जमकर उमड़ेंगे श्रद्धालु, कोरोना नहीं सहित ये हाेंगी वजहें
चारधाम यात्रा 2022 को लेकर इस बार रिकार्ड तोड़ यात्रियों के देवभूमि आने की उम्मीद जताई जा रही है। यही कारण है कि चुनाव के खत्म होने के बाद कहीं न कहीं प्रशासन और अन्य संस्थाओं पर चारधाम यात्रा तैयारियों को बेहतर करने का दबाव है। इस साल न कोरोना का डर है और न कोई अन्य बाधाएं।
ऐसे में केदारनाथ धाम में रिकार्ड यात्री आने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।10 मार्च को पांच राज्यों में चुनावी नतीजे निकल जाने के बाद शासन-प्रशासन का पूरा फोकस चारधाम यात्रा पर रहेगा। उत्तराखंड के चारों धामों में इस बार यात्रियों का रैला उमड़ने की उम्मीद हर कोई लगा रहा है।
इस बार 60 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है। जीएमवीएन और निजी होटल स्वामियों के पास एडवांस बुकिंगें आने लगी है। बीते दो सालों में कोरोना के चलते यात्रा बंदिशों के बीच चली, जिसके चलते कम यात्री पहुंचे। इस बार ऐसा कुछ भी नहीं है। वीवीआईपी के दौरों के साथ ही बड़ी संख्या में देश-विदेश के तीर्थ यात्रियों के केदारनाथ आने की उम्मीद है। संभावनाएं है कि 2019 में आए 9,98956 यात्रियों से कई अधिक यात्री केदारनाथ धाम आ सकते हैं।